बता दें कि करीब 20 साल अफगानिस्तान में रहने के बाद अमेरिकी सेना 30 अगस्त, 2021 को अपने वतन लौट गई थी। इसके साथ ही तालिबान ने 14 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इस दौरान अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को भारत लाने विशेष फ्लाइट की व्यवस्था की थी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Puri) से लेकर तमाम मंत्री इस मुहिम में जुटे रहे। अफगानिस्तान (Afghanistan) के ऐतिहासिक गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों को लाने की विशेष व्यवस्था की गई थी।
प्रधानमंत्री को परंपरागत साफा बांधा गया।