- Home
- National News
- Punjab Election: सिख संगठनों के नेताओं से मिले PM Narendra Modi, खाने के लिए खुद दिया प्लेट, देखें तस्वीरें
Punjab Election: सिख संगठनों के नेताओं से मिले PM Narendra Modi, खाने के लिए खुद दिया प्लेट, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली। पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले भाजपा सिखों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में जुटी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आवास पर देशभर के प्रमुख सिख संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री सिख नेताओं की आवभगत करते दिखे। भोजन के समय उन्होंने खुद प्लेट दिया। देखें खास तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने शुक्रवार को अपने आवास पर देशभर के प्रमुख सिख संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे खून में सिखी है। मेरे खून में सेवा है। जो भी करता हूं हृदय से करता हूं।
नरेंद्र मोदी और सिख समाज के नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सिख नेताओं को अपनी नीतियां बताईं और सात साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर से लेकर सिख दंगों और उनके गुनहगारों को सजा दिलाने तक के तमाम कदमों से सिख संगठनों को अवगत कराया। सिख नेताओं ने भी पीएम के सामने अपनी मांगें और चिंताएं रखी।
सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना और उन्हें शॉल व तलवार देकर सम्मानित किया। नरेंद्र मोदी और सिख नेताओं की मुलाकात को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
सिख संगठनों के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने नेताओं का हाथ थामा और उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले।
सिख संगठनों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने सिख धर्म के नियम के अनुसार अपना सिर ढ़ंक रखा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर मुलाकात के दौरान सिख नेताओं की आवभगत करते दिखे। प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मिलने आए देशभर के सिख नेताओं के भोजन का प्रबंध किया गया था। भोजन के समय उन्होंने खुद प्लेट दिया।
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वालों में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह जी सिचेवाल (सुल्तानपुर लोधी), महंत करमजीत सिंह, अध्यक्ष सेवापंथी यमुनानगर, बाबा जोगा सिंह, डेरा बाबा जंग सिंह (नानकसर) करनाल, संत बाबा मेजर सिंह, मुखी डेरा बाबा तारा सिंह, अमृतसर, जत्थेदार बाबा साहिब सिंह जी, कार सेवा आनंदपुर साहिब, सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार (भनी साहिब), बाबा जस्सा सिंह शिरोमणि अकाली बुद्ध दल, पंजवा तख्तो, डॉ. हरभजन सिंह, दमदमी, टकसाल, चौक मेहता, सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह जी, जत्थेदार तख्त श्री पटना साहिब शामिल थे।