21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
Top Headlines 21st January: सोना-चांदी की कीमतों में लगाम लगती नहीं दिख रही। 21 जनवरी को गोल्ड पहली बार 1.50 लाख के पार पहुंचा। वहीं, प्रयागराज के तालाब में एयरफोर्स का प्लेन क्रैश हो गया। WEF में ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा बयान दिया।

1- गोल्ड पहली बार 1.50 लाख के पार
21 जनवरी को सोने का दाम पहली बार 1.50 लाख के पार पहुंच गया। IBJA के अनुसार, मंगलवार को सोना 1,47,409 रुपए पर था, जो बुधवार को 6818 रुपए बढ़कर 1,54,227 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 9752 रुपए बढ़कर 3,19,097 रुपए पर बंद हुई।
2- प्रयागराज में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश
प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट हवा में उड़ते-उड़ते डगमगाया और तालाब में गिर गया। इस 2 सीटर एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
3- WEF: ग्रीनलैंड हम लेकर रहेंगे- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने साफ कहा कि ग्रीनलैंड को सिर्फ अमेरिका ही बचा सकता है। हालांकि, ट्रंप ने ये भी कहा कि ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए वो ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
4- डेनमार्क एहसानफरामोश, सोमालिया के लोग मंदबुद्धि
ट्रंप ने WEF में कहा, अमेरिका बस बर्फ का एक टुकड़ा चाहता है, लेकिन यूरोप उसमें अडंगा लगा रहा है। अमेरिका इसे हमेशा याद रखेगा। यूरोपवाले गलत दिशा में जा रहे हैं। ट्रंप ने आगे कहा, सोमालिया के लोग मंदबुद्धि और 'समुद्री डाकू' हैं।
5- Ind vs NZ: पहले टी20 में भारत ने दिया 239 का टारगेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने पहले खेलते हुए कीवियों के सामने 239 रनों का टारगेट रखा। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 84, रिंकू सिंह ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं, न्यूजीलैंड ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बना लिए थे।
6- अविमुक्तेश्वरानंद पर जितेंद्रानंद सरस्वती का हमला
खुद को ज्योतिर्मठ का शंकराचार्य बताने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का प्रयागराज में स्नान न करने देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच, इस मामले में अखिल भारतीय संत समिति के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा- जब पूरे माघ मेले में सभी संत पैदल गंगा स्नान के लिए जा रहे थे तो आपको ही पालकी से जाने की चुल्ल क्यों थी?
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

