
21 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: Donald Trump के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, क्यों हो रहा है विरोध
21 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरे कार्यकाल अगले साल में प्रवेश कर चुका है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान कई ऐसे फैसले लिए जिनका विरोध लगातार जारी है। यह विरोध विदेशों में नहीं बल्कि अमेरिका के अंदर हो रहा है। ऐसे में घरेलू राजनीति में हर जगह पर चुनौती का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर फोन टैपिंग मामले में 7 घंटे की पूछताछ के बाद BRS नेता और पूर्व मंत्री हरीश राव जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन से बाहर निकले। इस दौरान उनके समर्थकों का हुजूम वहां पर उमड़ा हुआ नजर आया।