- Home
- News
- Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin BJP President: नितिन नबीन 20 जनवरी को बीजेपी के नए बॉस यानी 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। इस दौरान दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित पदभार ग्रहण कार्यक्रम में खुद पीएम मोदी ने उन्हें माला पहनाते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

पीएम मोदी ने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को मिठाई खिला उनका मुंह मीठा कराया। अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा, मैं BJP का कार्यकर्ता हूं। नितिनजी मेरे बॉस हैं। अब वे मेरे काम का आकलन करेंगे।
बीजेपी हेडक्वार्टर में चुनाव प्रभारी के निर्वाचन पत्र सौंपे जाने के बाद पीएम मोदी ने खुद नितिन नबीन को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
वहीं, नितिन नबीन ने अपने भाषण के दौरान कहा, हम ऐसे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जहां राजनीति सत्ता नहीं, साधना है। राजनीति भोग नहीं, त्याग है। राजनीति ऐशो-आराम नहीं, तपस्या है। राजनीति कोई पदभार नहीं, उत्तरदायित्व है।
पीएम मोदी व बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान नितिन नबीन ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा निर्वाचन एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा को मिला सम्मान है।
बता दें कि नितिन नबीन को 14 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार 19 जनवरी को फुल टाइम अध्यक्ष पद के लिए उनका इकलौता नॉमिनेशन आया था, जिसके बाद वे बीजेपी के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए।
अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन को पार्टी की बारीकियां सिखाते पीएम मोदी। बता दें कि नितिन नबीन का जन्म 23 मई 1980 को पटना में हुआ था। उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व विधायक थे।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

