नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) यूएस के बाद अब रोम यात्रा (Rome visit) पर हैं। यहां हाई डिग्निटरीज के साथ मीटिंग के पहले उन्होंने रोम में बापू की प्रतिमा (Mahatma Gandhi Statue) को जाकर नमन किया। पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करते हुए कहा कि बापू के आदर्शों (Mahatma Gandhi ideals) की गूंज पूरे विश्व में प्रतिध्वनित होती रहती है। पीएम मोदी केवल रोम ही नहीं दुनिया के किसी भी देश में यात्रा पर गए हैं तो वहां बापू से जुड़े स्थल पर जरुर पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कि विदेश यात्राओं के दौरान पीएम मोदी ने किस तरह बापू को किया याद...