PM मोदी का ऐलान अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट बंदरगाह का नाम

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट बंदरगाह का नाम अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के रूप में जाना जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 8:29 AM IST
17
PM मोदी का ऐलान अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट बंदरगाह का नाम
पीएम मोदी ने कहा," मां गंगा के सानिध्य में, गंगासागर के निकट, देश की जलशक्ति के इस ऐतिहासिक प्रतीक पर, इस समारोह का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है।
27
पीएम मोदी ने कहा, बंगाल के सपूत, डॉक्टर मुखर्जी ने देश में औद्योगीकरण की नींव रखी थी। चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइज़र कारखाना और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, ऐसे अनेक बड़ी परियोजनाओं के विकास में डॉक्टर मुखर्जी का बहुत योगदान रहा है।
37
कोलकाता पोर्ट कार्यक्रम को सबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज के इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब आंबेडकर को भी याद करता हूं, उन्हें नमन करता हूं। डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब, दोनों ने स्वतंत्रता के बाद के भारत के लिए नई नीतियां दी थीं, नया विजन दिया था।
47
उन्होंने कहा, ये देश का दुर्भाग्य रहा कि डॉक्टर मुखर्जी और बाबा साहेब के सरकार से हटने के बाद, उनके सुझावों पर वैसा अमल नहीं किया गया, जैसा किया जाना चाहिए था।
57
गुजरात के लोथल पोर्ट से लेकर कोलकाता पोर्ट तक देखें, तो भारत की लंबी कोस्ट लाइन से पूरी दुनिया में व्यापार-कारोबार होता था और सभ्यता, संस्कृति का प्रसार भी होता था।
67
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेलूर मठ पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा, स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा। यानि परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है।
77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos