ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत : पीएम मोदी ने देश की भव्य इमारत को चलाने के लिए बताए ये 5 जरूरी पिलर

Published : May 12, 2020, 09:31 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच मंगलवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया। इतना ही नहीं आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा, यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लिए पांच जरूरी पिलर भी बताए। पीएम मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर पर खड़ी होगी। 

PREV
15
ऐसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत : पीएम मोदी ने देश की भव्य इमारत को चलाने के लिए बताए ये 5 जरूरी पिलर

पहला पिलर- इकोनॉमी: पीएम ने कहा, इकोनॉमी एक ऐसी इकॉनॉमी जो इंक्रीमेंटल चेंज नहीं बल्कि क्वांटम जंप लाए। 

25

 दूसरा पिलर- इंफ्रास्ट्रक्चर : पीएम मोदी ने कहा, एक ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान बने। 

35

तीसरा पिलर- सिस्टम : उन्होंने कहा, हमारा सिस्टम ऐसा हो, जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली तकनीकी व्यवस्थाओं पर आधारित हो। 

45

चौथा पिलर- डेमोग्राफी: पीएम ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमारी वाइबरेंट डेमोग्राफी हमारी ताकत है। आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है।

55

पांचवां पिलर- डिमांड:  हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories