नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच आज से भारतीय रेलवे देश के 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरूआत कर रहा है। 12 मई की शाम से यह ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। आज नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए 1490 यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन रवाना हुई है। गौरतलब है कि रेलवे ने सोमवार को शाम 4 बजे से ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू की थी। टिकट बुक करने के बाद कई लोगों से घर पर इंतजार ना हुआ। कुछ लोग तो सुबह ही रेलवे स्टेशन पहुंच गए जबकि ट्रेनें शाम को चलनी थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई है। रेलवे के मुताबिक, उसने शेड्यूल ऐसा बनाया है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं होगी। सारी ट्रेनें सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन के मानक फॉलो करते हुए चलाई जाएंगी।