Published : May 12, 2020, 05:24 PM ISTUpdated : May 12, 2020, 05:38 PM IST
नई दिल्ली. देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच आज से भारतीय रेलवे देश के 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरूआत कर रहा है। 12 मई की शाम से यह ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी। आज नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए 1490 यात्रियों को लेकर पहली ट्रेन रवाना हुई है। गौरतलब है कि रेलवे ने सोमवार को शाम 4 बजे से ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू की थी। टिकट बुक करने के बाद कई लोगों से घर पर इंतजार ना हुआ। कुछ लोग तो सुबह ही रेलवे स्टेशन पहुंच गए जबकि ट्रेनें शाम को चलनी थी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अच्छी-खासी भीड़ जमा हो गई है। रेलवे के मुताबिक, उसने शेड्यूल ऐसा बनाया है कि प्लेटफॉर्म पर भीड़ नहीं होगी। सारी ट्रेनें सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन के मानक फॉलो करते हुए चलाई जाएंगी।
नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाने वाली ट्रेन में पैसेंजर्स कुछ इस तरह बैठे। यह ट्रेन शाम 4 बजे छूटेगी।
213
ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दिएं। रेलवे ने जारी गाइडलाइन में मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश जारी किया था। कोच में सोशल डिसटेंसिंग के तहत यात्रियों को सीटें दी गई हैं।
313
करीब दो महीने के वक्त के बाद, इन ट्रेनों में कोई बैठा है। रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीट आरक्षित किए हैं।
413
यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में बैठाने से पहले स्क्रीनिंग की गई।
513
ट्रेनों की शुरूआत में पैसेंजर की संख्या बेहद कम हैं। मगर रेल के लिए उनका प्यार वैसा ही है। लेकिन हमेशा की तरह कोच के अंदर यात्रियों की चहल-पहल दिखाई दी।
613
25 मार्च से बंद रेल सेवाओं को 12 मई से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। दिल्ली में फेस शील्ड पहनकर भी कुछ लोग ट्रेन पकड़ने आए हैं।
713
जिन लोगों ने ट्रेन की टिकट बुक कर ली थी, उनमें से कई मंगलवार सुबह-सुबह ही स्टेशन पहुंच गए। रेलवे ने कहा था कि 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। 12 बजते-बजते ठीक-ठाक लोग जमा हो गए थे जबकि ट्रेन का टाइम शाम 4 बजे का था।
813
बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन के बाहर जुटे यात्री। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तार-तार होते हुए दिखाई दिए।
913
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्टेशन पर सैनेटाइजिंग की जा रही है। जिससे यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके।
1013
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भीड़ को इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं है। वहीं, रेलवे स्टेशन पर लगातार सैनेटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है।
1113
रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में बैठाने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की।
1213
यात्री रेलवे के गाइडलाइन के मुताबिक फेस मास्क पहने हुए दिखाई दिएं।
1313
रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेनों को रवाना करने से पहले उसकी बढ़िया सफाई कराई। इसके साथ ही ट्रेनों को भी सैनेटाइज किया गया।