नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन में अब ढील मिलने लगी है। देश में जारी लॉकडाउन 3.0 के बीच भारतीय रेलवे लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद 12 मई से यात्री ट्रेनों के परिचालन की फिर से शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका सभी यात्रियों को पालन करना अनिवार्य है।