चेन्नई में विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि तमिल भाषा शाश्वत है और तमिल संस्कृति वैश्विक है। चेन्नई से कनाडा तक, मदुरै से मलेशिया तक, नमक्कल से न्यूयॉर्क तक,सलेम से दक्षिण अफ्रीका तक, पोंगल और पुथंडु के अवसरों को बड़े उत्साह के साथ चिह्नित किया जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि अभी हाल ही में मैंने अपने आवास पर भारतीय डीफलिंपिक दल की मेजबानी की। आपको पता ही होगा कि इस बार टूर्नामेंट में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमने जो 16 पदक जीते हैं, उनमें से 6 पदकों में तमिलनाडु के युवाओं की भूमिका थी।