भारत-जापान की दोस्ती के प्रतीक जिस कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राश्र' का मोदी ने किया उद्घाटन, कई खूबियों वाला है ये

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई, दिन गुरुवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से एक जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक कंवेंशन सेंटर रुद्राक्ष भी है। मोदी ने बीएचयू में 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग, गोदौलिया में एक बहु–स्तरीयपार्किंग, गंगा नदी में पर्यटन के विकास के लिए रो-रो नौकाओं और वाराणसी -गाजीपुर राजमार्गपर तीन-लेन वाले फ्लाईओवर पुल समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं एवं कार्यों का उद्घाटन किया। लगभग 744 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री ने लगभग 839 करोड़ रुपये की लागत की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखी। इनमें सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट ऑफ सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी), जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम एवं सब्जी के लिए एकीकृत पैक हाउस शामिल हैं। आइए जानते हैं कंवेंशन सेंटर की क्या है खूबी...

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 6:19 AM IST / Updated: Jul 15 2021, 12:06 PM IST
14
भारत-जापान की दोस्ती के प्रतीक जिस कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राश्र' का मोदी ने किया उद्घाटन, कई खूबियों वाला है ये

प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल को ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर-रुद्राक्ष का उद्घाटन किया। इसका निर्माण जापानी सहायता से किया गया है। यहां 120 कारों की पॉर्किंग व्यवस्था है। यह कंवेंशन सेंटर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों आदि के आयोजन के लिए आदर्श स्थल है। यहां की गैलरी में वाराणसी की कला, संस्कृति और संगीत को दिखाते भित्ति चित्र बनाए गए हैं।
 

24

रुद्राक्ष की डिजाइन शिवलिंग जैसी है। इसमें शिवलिंग नुमा आकार के चारों तरफ 109 रुद्राक्ष कीआकृति बनाई गई है। कंवेंशन सेंटर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। इसमें एक नियमित प्रवेश द्वार, एक यहां काम करने वालों के लिए और एक वीआईपी प्रवेश द्वार है।

34

रुद्राक्ष के जरिये वाराणसी की कला-संस्कृति, साहित्य और सभ्यता को दुनियाभर में एक नई पहचान मिलेगी। रुद्राक्ष में प्राचीन शहर काशी की अद्भुत झलक दिखाई देगी। रात में पूरी इमारत एलईडी लाइट से जगमगाएगी। यह कंवेंशन सेंटर 2.87 हेक्टेयर भूमि पर पॉश सिगरा क्षेत्र में दो मंजिला बना है।

44

रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में 1200 लोगों बैठने की क्षमता है। इसमें दिव्यांगों के लिए अलग से जगह है। कुर्सियां पोर्टेबल बनाई गई हैं। यानी उन्हें हटाकर व्हील चेयर में बदला जा सकता है। यह ऑटोमेटिक सिस्टम से कंट्रोल होगा। यानी सेंट्रल कमांड सेंटर से इसे दर्शकों की संख्या के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos