टैंक पर बैठकर आंकी ताकत, तो कभी दुश्मन को दिया कड़ा संदेश....तस्वीरों में देखें PM मोदी का अंदाज

जैसलमेर.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार 7 सालों से हर बार अलग अलग मोर्चे पर जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। हर दौरे की तरह इस बार भी पीएम मोदी का अलग अंदाज नजर आया है। यहां उन्होंने बीएसएफ के जवानों को मिठाई बांटी। इसके अलावा उन्हें संबोधित कर उत्साहवर्धन किया। पीएम मोदी ने राजस्थान की इस सीमा से पाकिस्तान और चीन को भी कड़ा संदेश दिया। आईए तस्वीरों में देखते हैं पीएम मोदी का अंदाज.....

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2020 9:10 AM IST / Updated: Nov 14 2020, 02:48 PM IST
18
टैंक पर बैठकर आंकी ताकत, तो कभी दुश्मन को दिया कड़ा संदेश....तस्वीरों में देखें PM मोदी का अंदाज

पीएम मोदी हर साल की तरह इस बार भी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। यहां जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पीएम मोदी ने टैंक पर बैठकर जायजा भी लिया। लोंगेवाला पोस्ट काफी अहम मानी जाती है, यहां 1971 में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी था।

28

पीएम मोदी ने कहा, देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को ​जोश से भर देती है।  

38

लोंगेवाला में पीएम मोदी ने जवानों का उत्साहवर्धन किया। पीएम मोदी ने कहा, हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है।

48

लोंगेवाला से पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है। 

58

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की रणनीति साफ है, स्पष्ट है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश होती है तो, जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलता है। 

68

पीएम मोदी ने जवानों के साथ मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने जवानों के साथ वक्त भी बिताया।  
 

78

पीएम ने अपने हाथों से जवानों को दिवाली की मिठाई दी।

88

पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाने जाते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos