और जब काशी में मिट गईं दूरियां, आखिर PM Modi को समर्थक ने पहना दी पगड़ी और साफी... देखें ये यादगार तस्वीरें

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varansi) पहुंच गए हैं। यहां उनका डुमना एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्वागत किया। मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव (Kal Bhairav) के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट की तरफ रवाना हो गए। इससे पहले रास्ते में मोदी का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान जब मोदी का काफिला वाराणसी के गेस्ट हाउस से कालभैरव मंदिर की तरफ बढ़ रहा था तो रास्ते में गुलाबों के फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई और 'मोदी, मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए गए। रास्ते में एक समर्थक ने मोदी का दिल जीत लिया। तस्वीरों में देखिए बेहद खूबसूरत नजारें...
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2021 7:25 AM IST

16
और जब काशी में मिट गईं दूरियां, आखिर PM Modi को समर्थक ने पहना दी पगड़ी और साफी... देखें ये यादगार तस्वीरें

मोदी का ये समर्थक हाथ में पगड़ी और साफी लिए खड़ा था। वह पीएम मोदी को साफी और पगड़ी पहनाकर सम्मानित करना चाहता था। लेकिन, मोदी की सुरक्षा में अलर्ट एसपीजी ने उसे रोक लिया। 
 

26

जबकि ये समर्थक पूरी जहद्दोजेहर करता रहा कि पीएम की नजरों के सामने आ जाएं और हुआ भी ऐसा ही...  चंद सेकेंड में मोदी ने ये सब देख लिया और तुरंत अपनी कार रोक ली।
 

36

इसके बाद सिक्योरिटी से कहा कि पास आने दिया जाए। मोदी की कार का गेट खुला तो समर्थक के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी। ये नजारा देखकर आसपास के लोग भी बेहद खुश देखे गए।

46

समर्थक ने पास जाकर मोदी को बड़े ही इत्मीनान से पहले पगड़ी पहनाई, फिर साफा पहनाकर सम्मानित किया। मोदी भी समर्थक के चेहरे की खुशी देखकर गदगद नजर आए।
 

56

मोदी ने समर्थक से कुछ बातचीत भी की। इसके बाद उनकी कार काल भैरव मंदिर की तरफ आगे बढ़ गई। काल भैरव की पूजा के बाद मोदी क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के धाम पहुंचे।
 

66

काशी में स्थानीय लोगों ने पीएम नरेंद्र का जोरदार स्वागत किया। संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी को देखने के लिए हर कोई बेकरार देखा गया। गली से लेकर सड़कों और घरों की छतों तक पर लोग मोदी का स्वागत करते दिखे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos