वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varansi) पहुंच गए हैं। यहां उनका डुमना एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्वागत किया। मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव (Kal Bhairav) के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट की तरफ रवाना हो गए। इससे पहले रास्ते में मोदी का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान जब मोदी का काफिला वाराणसी के गेस्ट हाउस से कालभैरव मंदिर की तरफ बढ़ रहा था तो रास्ते में गुलाबों के फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई और 'मोदी, मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे लगाए गए। रास्ते में एक समर्थक ने मोदी का दिल जीत लिया। तस्वीरों में देखिए बेहद खूबसूरत नजारें...