Published : Dec 13, 2021, 12:11 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 12:29 PM IST
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। यहां उनका डुमना एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। मोदी ने सबसे पहले काशी के कोतवाली कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे पैदल ही खिड़किया घाट की तरफ रवाना हो गए। यहां से मोदी क्रूज में बैठकर बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। मोदी थोड़ी देर में अपने संसदीय क्षेत्र में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। मोदी ने काशी में सुबह करीब 11:15 बजे काल भैरव मंदिर में पूजा की। आईए तस्वीरों के जरिए जानते हैं एयरपोर्ट से लेकर काल भैरव मंदिर में पूजा और क्रूज की सवारी...
काशी में मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
216
प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में इसे विकसित किया गया है।
316
PM मोदी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा करेंगे और करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे।
416
इसके बाद देशभर से आए हुए 2500 संतो-महंतों, धर्माचार्यों, आध्यात्मिक गुरुओं और विशिष्ट लोगों को संबोधित करेंगे। करीब शाम 6 बजे PM मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।
516
PM मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास स्वागत करेंगे। वे पीएम को रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी के अंगवस्त्रम, त्रिशूल और कमल में विराजमान शिवलिंग भेंट करेंगे।
616
3 फीट 6 इंच के इस त्रिशूल में चार नागों की आकृति भी उकेरी गई है। वहीं, जरी-जरदोजी और रेशम का इस्तेमाल करते हुए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों को लगा कर अंगवस्त्रम तैयार किया है।
716
प्रधानमंत्री मोदी अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे में बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे।
816
प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ललिता घाट पहुंचे गए हैं। दोनों क्रूज से बाहर निकले और प्रधानमंत्री ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया।
916
मोदी और योगी ललिता घाट की ओर ऊपर बढ़ रहे हैं। यहां से वे बाबा के अभिषेक के लिए जल लेंगे। प्रधानमंत्री यहां के पुराने संरक्षित किए गए मंदिरों को देख रहे हैं।
1016
खिड़किया घाट से मोदी ललिता घाट पहुंचने वाले हैं। दोनों के बीच की दूरी 5 किमी है। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन के दौरान मोदी के साथ न्यास के लोग मौजूद रहेंगे।
1116
मोदी यहां पहली पूजा गर्भगृह में करेंगे। इसमें मंदिर के महंत और मुख्य पूजन अर्चन करने वाले लोग मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
1216
इसके बाद मोदी वापस संत रविदास घाट आएंगे और रात 9:15 बजे के लगभग BLW स्थित गेस्ट हाउस में विश्राम के लिए चले जाएंगे।
1316
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर ललिता घाट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। वे काशी कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए जमा हैं।
1416
ललिता घाट गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के दर्शन कराने का नया रास्ता खोला गया है। यहां से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री खुद इसकी शुरुआत कर रहे हैं।
1516
प्रधानमंत्री का दोपहर में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद BLW गेस्ट हाउस में 2 घंटे का समय रिजर्व रखा गया है।
1616
मोदी शाम के समय वह संत रविदास घाट से एक बार फिर गंगा में नौकायन करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.