पीएम हो या राष्ट्रपति.. इन देशों में कानून के ऊपर कोई नहीं, कहीं पीएम तो कहीं राष्ट्रपति पर लगा जुर्माना

Published : Jun 30, 2020, 05:39 PM ISTUpdated : Jun 30, 2020, 05:47 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। अनलॉक में सोशल डिस्टेंसिंग पालन ना होने और मास्क ना पहनने को लेकर पीएम मोदी ने नाराजगी भी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने एक प्रधानमंत्री का भी जिक्र किया, जिन पर सार्वजनिक जगह पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगा है। पीएम मोदी ने स्थानीय प्रशासन ने भी सख्ती बरतने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने कहा- चाहें प्रधान हो या प्रधानमंत्री कोई नियमों से ऊपर नहीं है। आईए जानते हैं कि किस देश के प्रधानमंत्री पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगा। 

PREV
16
पीएम हो या राष्ट्रपति.. इन देशों में कानून के ऊपर कोई नहीं, कहीं पीएम तो कहीं राष्ट्रपति पर लगा जुर्माना

बुल्गारिया के पीएम का मोदी ने किया जिक्र
पीएम ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बॉयको बोरिसॉव का जिक्र किया। बोरिसॉव बिना मास्क लगाए चर्च में पहुंचे थे। इसके बाद उनपर 174 डॉलर यानी 13 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। यह घटना मंगलवार की है। 

26

इससे पहले, रोमानिया के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान को अपना ही कानून तोड़ने पर दो बार जुर्माना देना पड़ा था। लुडोविक की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें वे मंत्रियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे थे। 

36

इतना ही नहीं लुडोविक ने मास्क भी नहीं पहना था। वे धूम्रपान करते नजर आ रहे थे। जबकि कोरोना को देखते हुए रोमानिया में धूम्रपान बैन है। 

46

यह फोटो  प्रधानमंत्री ओरबान के जन्मदिन की बताई जा रही हैं। इस दिन उनके साथी मंत्री उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे। 

56

ओरबान ने दो कानून तोड़े। पहला मास्क ना पहनने और दूसरा धूम्रपान करने। इन दोनों कानूनों को तोड़ने के लिए ओरबान पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगा था। ओरबान ने कहा था कि देश का कानून सबके लिए एक है। 

66

ब्राजील के राष्ट्रपति को कोर्ट ने लगाई थी फटकार, लगा था जुर्माना
कोरोना वायरस में जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अहम माना जा रहा है। ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कई जगहों पर सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के देखे गए। इसके बाद ब्राजील की एक कोर्ट के जस्टिस रेनाटो कोल्हो बोरेली ने फटकार लगाई थी। इसके अलावा उनपर 400 डॉलर (30,205 रु) का जुर्माना लगाया गया। 
 

Recommended Stories