नई दिल्ली. भारत में चाइनीज कंपनी टिक टॉक को बैन कर दिया गया है। इससे चीन को बड़ा झटका लगा है। बैन के कुछ घंटों बाद ही टिक टॉक अधिकारियों के तरफ से सफाई देते हुए बयान भी आने लगे। इस बीच जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर टिक टॉक को बैन करने से चीन को कितना नुकसान होगा? बता दें कि सरकार ने 59 चीनी ऐप को बैन करने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक (Tik Tok Ban) ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। इन ऐप्स को सरकार ने देश के लिए खतरा माना है।