PM Modi With Hiraba: मां के हाथ से आज भी खाना खाते है मोदी, देखें मां-बेटे की 9 तस्वीरें

नेशनल डेस्क : यह तो हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी मां हीराबेन (Heeraben Modi) को बहुत प्यार करते हैं। हालांकि, काम की व्यस्तता के चलते कम ही हो पाता है जब वो उनसे मिलते हैं। उनकी मां गांधीनगर में रहती हैं और मोदी जब भी गुजरात का दौरा करते हैं, तो समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर आते हैं। लेकिन पिछले 2 साल से वह अपनी मां से मिलने नहीं आ पा रहे थे। ऐसे में आज उनके 100वें जन्मदिन पर वह उनसे मिलने के लिए पहुंचे। हीराबेन भी जब भी अपने बेटे से मिलती हैं तो बेहद खुश हो जाती हैं। आइए उनके जन्मदिन पर हम आपको दिखाते हैं मोदी और हीराबेन की 9 सबसे प्यारी फोटो (PM Modi and Heeraben photos)...

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 7:58 AM / Updated: Jun 18 2022, 10:21 AM IST
19
PM Modi With Hiraba: मां के हाथ से आज भी खाना खाते है मोदी, देखें मां-बेटे की 9 तस्वीरें

पीएम मोदी की मां हीराबेन आज 100वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं। ऐसे में मोदी आज सुबह सबसे पहले अपनी मां से मिलने उनके घर पहुंचे। बता दें कोविड-19 के बाद लगभग 2 साल के समय के बाद पीएम अपनी मां से मिलने पहुंचे है।

29

इस दौरान आज पीएम मोदी गुजरात में ही लगभग 4 लाख लोगों को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें उनकी वडोदरा यात्रा के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। ये कार्यक्रम सरदार एस्टेट के पास कुष्ठ अस्पताल में होगा।
 

39

मोदी अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को पावागढ़ में पूजा करेंगे और उनकी सेहत और लंबी उम्र की कामना करेंगे।
 

49

100 साल की उम्र में भी हीराबा बिल्कुल स्वस्थ हैं। वह अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं। लेकिन आज भी अपने घर का सारा काम खुद ही करती हैं।
 

59

पिछली बार जब पीएम मोदी उनसे मिलने पहुंचे थे, तो उन्होंने अपने हाथ से खाना बनाकर उन्हें खिलाया था। देखिए किस तरह से छोटे बच्चे की तरह पीएम अपनी मां के हाथ से खाना खाते नजर आ रहे हैं।
 

69

मां के प्यार की कल्पना कोई भी नहीं कर सकता अब जरा इस तस्वीर में देखिए कैसे मोदी जी की मां हीराबा उनके माथे को चूमते हुए अपने बेटे को लाड़ कर रही हैं।
 

79

मोदी भी अपनी मां के बेहद करीब है। भले ही वह उनसे मिल नहीं पाते हैं, लेकिन अपनी मां के लिए प्रेम और समर्पण उनमें साफ तौर पर देखा जाता है।

89

अब जरा इस तस्वीर में यह देखिए किस तरह से मोदी जी अपनी मां को गिफ्ट दे रहे हैं। मोदी की पिछले विजिट की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

99

मां बेटे की प्रेम को दिखाती यह तस्वीर वाकई ही आपका दिल छू लेगी। व्हील चेयर पर अपनी मां को बैठाकर घुमाते नरेंद्र मोदी को देखिए।

ये भी पढ़ें- मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर PM Modi इस मंदिर में करेंगे खास पूजा, 500 साल पुराना है इतिहास...जानिए खासियत

अपनी मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने घर पहुंचे PM मोदी, जमीन पर बैठकर धोए पैर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos