कार से उतरकर चने के खेत में पहुंचे PM Modi, तोड़कर खाया, देखें खास तस्वीरें

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हैदराबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का लोकार्पण और ICRISAT के कार्यक्रम में शिरकत करना प्रमुख रहा। शनिवार को करीब पौने तीन बजे पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचे। ICRISAT के गोल्डेन जुबली समारोह का उद्घाटन करने जाते समय पीएम मोदी की नजर अचानक खेतों में उगी फसलों पर पड़ी। पीएम मोदी प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर गाड़ी रूकवा कर खेतों में चले गए। वहां फार्म में चना देख पीएम मोदी उधर गए और उसे तोड़कर खाया। पीएम कुछ देर तक खेतों में रहे फिर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ गए। देखें तस्वीरें.... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2022 5:38 PM IST / Updated: Feb 05 2022, 11:12 PM IST
19
कार से उतरकर चने के खेत में पहुंचे PM Modi, तोड़कर खाया, देखें खास तस्वीरें

हैदराबाद में पीएम नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल की परवाह किए बगैर गाड़ी रूकवा कर चने के खेत में चले गए। उन्होंने चना तोड़कर खाया।

29

हैदराबाद में चने के खेत में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चना तोड़ा। इसके बाद चने की फली से चने का दाना अलग किया और उसका स्वाद लिया।

39

हैदराबाद के पाटनचेरु में अर्द्ध उष्ण कटिबंधीय के लिये अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) परिसर में ज्वार के फसल को देखते प्रधानमंत्री।

49

हैदराबाद के आईसीआरआईएसएटी परिसर में ज्वार के फसल को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उनके साथ मौजूद हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर।

59

हैदराबाद के पाटनचेरु में स्थित आईसीआरआईएसएटी के फार्म में लगी ज्वार की फसल को करीब से देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

69

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीआरआईएसएटी परिसर का दौरा कर संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत की।

79

प्रधानमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से देश के किसानों को बचाने के लिए सरकार का ध्यान बुनियाद की ओर लौटने और भविष्य की ओर बढ़ने के मिश्रण पर है।

89

आईसीआरआईएसएटी परिसर में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का विशेष ध्यान देश के 80 प्रतिशत से अधिक छोटे किसानों पर है।

99

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते हुए भारत का एक महत्वपूर्ण पक्ष है डिजिटल एग्रीकल्चर। यह हमारा भविष्य है और इसमें भारत के प्रतिभावान युवा बहुत बेहतरीन काम कर सकते हैं। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos