हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज हैदराबाद में 11वीं सदी के भक्ति मार्ग के संत रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ ईक्वेलिटी(Statue of Equality) राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं। यह बैठी हुई अवस्था में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रामानुजाचार्य की प्रतिमा हैदराबाद में स्थापित होने पर खुशी जताते हुए इसे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया। बता दें कि हैदराबाद के मुचिन्तल में 2 से 14 फरवरी तक रामानुज सहस्राब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है। इसमें हर दिन 1,035 कुंडों के साथ 14 दिनों तक एक महायज्ञ किया जाएगा। MyGovIndia ने एक tweet किया-'भगवान की नजर में सब बराबर हैं।' अमृत काल में हमारे प्रवेश के साथ, भारत@100 की 25 साल की यात्रा रामानुजाचार्य की एकीकरण, समानता और दया की शिक्षाओं के नेतृत्व में होगी। आज हैदराबाद में #StatueOfEquality के अनावरण में प्रधानमंत्री के साथ शामिल होना न भूलें। जानिए पूरी कहानी...