पीएम मोदी का गुयाना दौरा: राष्ट्रपति की फैमिली का 7-करी फूड के साथ स्पेशल वेलकम
गुयाना में राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए 7-करी वाला स्पेशल भोजन परोसा। पीएम मोदी ने मेजबानों को भारतीय संस्कृति से जुड़े खास तोहफे भी दिए।

पांच दिनों की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना की भी यात्रा की है। गुयाना में राष्ट्रपति के परिवार ने पीएम मोदी का विशेष स्वागत किया।
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के आवास पर पीएम मोदी के लिए स्पेशल फूड का खास इंतजाम किया गया था।
गुयाना में राष्ट्रपति इरफ़ान अली ने अपने निवास पर 7-करी वाला भोजन स्पेशली पीएम मोदी के लिए परोसा। वाटर लिली के पत्ते पर परोसा गया यह भोजन गुयाना में बहुत सांस्कृतिक महत्व रखता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली का खास तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति और गुयाना के लोगों को उनकी गर्मजोशी और आतिथ्य से काफी भावुक हैं। पीएम मोदी ने मेजबानों को भारतीय संस्कृति की झलक वाली स्पेशल गिफ्ट भी दिए।
पीएम मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति को मधुबनी पेंटिंग भेंट किया। इसे मिथिला पेंटिंग के रूप में भी जाना जाता है। गुयाना की प्रथम महिला को पपीयर माचे बॉक्स में पश्मीना शॉल भेंट किया। गुयाना के राष्ट्रपति के बेटे को पीएम मोदी ने कर्नाटक के छोटे से शहर चन्नपटना का एक स्पेशल प्रोडक्ट लकड़ी का खिलौना ट्रेन गिफ्ट किया।
ओडिशा के कटक में शुद्ध चांदी से बनी दुलर्भ फिलिग्री बोट, गुयाना के उपराष्ट्रपति को भेंट किया। यह सदियों पुरानी फिलिग्री कला परंपरा का इतिहास बयां करता है। पीएम मोदी ने गुयाना के प्रधानमंत्री को गोल्ड वर्क वुडन राज सवारी मूर्ति भेंट किया। इस पर बारीक नक्काशीदार लकड़ी के साथ जटिल सोने का काम किया गया है। गुयाना के नेशनल असेंबली के स्पीकर को पीएम मोदी ने अर्धकीमती पत्थरों से सजी लद्दाखी केतली भेंट की है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.