दिल्ली में 11 घंटे बाद पुलिसकर्मियों का धरना खत्म, स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा था- बेटा उठो और घर जाओ
नई दिल्ली. तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच विवाद में पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया उन्हें मनाने के लिए आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बेटा कहकर संबोधित किया और कहा कि धरना खत्म कर शांति से घर लौट जाएं। पुलिस कमिश्नर ने कहा, घायलों का इलाज पुलिस कराएगी। उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को कम से कम 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप अपने काम पर वापस लौट जाएं।
Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2019 1:52 PM IST / Updated: Nov 05 2019, 08:08 PM IST
स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी जायज मांगे मान ली गई हैं। उनपर काम शुरू हो गया है। उधर, इस मामले पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
हाईकोर्ट का रुख करेगी पुलिस पुलिसकर्मियों ने वकीलों के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है। पुलिसकर्मी सस्पेंड साथियों पर हुई कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले विरोध करने उतरे पुलिसकर्मियों को काम पर वापस भेंजने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे।
पुलिसवालों ने कहा कि अगर किरण बेदी होतीं तो आज हम यहां नहीं होते। हम रोज पिट रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिसवालों को दबाया जा रहा है।
जब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पुलिसवालों को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त जब उन्होंने कहा कि हालत में सुधार हो रहा है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों ने नारे लगाने शुरू कर दिए।
तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। पुलिस हेडक्वार्टर के सामने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों को मनाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप काम पर लौट आएं, दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एस एन ढींगरा ने बताया कि 17 फरवरी 1988 को ऐसा ही विवाद तीस हजारी कोर्ट में हुआ था। उस वक्त किरण बेदी डीसीपी थीं। तब ढींगरा तीस हजारी कोर्ट में एडिशनल डिस्ट्रक्टि सेशन जज थे।
दिल्ली में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बाद पुलिसवाले प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें नजर आ रहा है कि पुलिस चौकी खाली है। वीडियो दिल्ली के द्वारका कोर्ट की पुलिस चौकी है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस चौकी में कोई नहीं है। ताला भी नहीं लगा है।
मंगलवार को पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम को स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरके कृष्णिया उन्हें मनाने के लिए आए।