माउंट व्यू के मालिक लालमणि सेमवाल ने भी कुछ ऐसी ही राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, "यह उस बच्चे की हत्या करने जैसा है, जिसे उसके माता-पिता के सामने सालों की मेहनत से पाला गया है।" "हमने इस होटल को बनाने में अपना सारा संसाधन लगा दिया है। हमने सरकार को नियमित कर चुकाया है। इसने तब और अब कुछ नहीं कहा, अचानक, यह इस तरह के कठोर निर्णय के साथ आता है। क्या यह मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है?"