पीएम मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां...जानें कितनी है संपत्ति, टैक्स बचाने के लिए क्या-क्या करते हैं?

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को सौंपी गई संपत्ति की नवीनतम घोषणाओं से पता चला है कि पिछले साल की तुलना में पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति में वृद्धि हुई है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में कमी आई है।  पीएम मोदी की चल संपत्ति में पिछले 15 महीने में 36.53 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। पीएम भी आम आदमी की तरह अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा बचत खातों में जमा करते हैं। पीएम मोदी के बचत खाते में 30 जून को 3.38 लाख रुपए थे। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में फिक्स्ड डिपॉजिड करा रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 6:01 AM IST / Updated: Oct 15 2020, 11:36 AM IST

17
पीएम मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां...जानें कितनी है संपत्ति, टैक्स बचाने के लिए क्या-क्या करते हैं?


पीएम नरेंद्र मोदी को 2 लाख रुपए महीने की सैलरी मिलती है, लेकिन इस साल अप्रैल से ही वह सभी सांसदों, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और मंत्रियों की तरह ही 30 फीसदी से कम सैलरी ले रहे हैं।
 

27

इस साल 30 जून तक पीएम मोदी की कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपए थी, जो पिछले साल के 2.49 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 36 लाख रुपए ज्यादा है। उनकी संपत्ति में यह इजाफा 3.3 लाख रुपए बैंक डिपॉजिट और सेफ इनवेस्टमेंट के रिटर्न के रूप में मिले 33 लाख रुपए के कारण हुआ है।
 

37

जून 2020 के अंत तक पीएम मोदी के पास नकदी के रूप में केवल 31,450 रुपये थे। एसबीआई गांधीनगर एनएससी शाखा में 3,38,173 रुपए का बैंक बैलेंस था। 

47

प्रधानमंत्री ने कोई लोन नहीं लिया है। उनके नाम पर कोई प्राइवेट गाड़ी नहीं है। 
 

57

उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका वजन लगभग 45 ग्राम है और इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है।
 

67

पीएम मोदी की घोषणाओं से यह भी पता चला है कि वह संयुक्त रूप से गांधीनगर के सेक्टर -1 में एक जमीन के मालिक हैं, जो 3,531 वर्ग फीट में है। गांधीनगर की संपत्ति में तीन अन्य संयुक्त मालिक हैं। प्रत्येक के पास 25 प्रतिशत की बराबर हिस्सेदारी है। घोषणा में बताई गई संपत्ति 25 अक्टूबर 2002 को खरीदी गई थी। यह संपत्ति नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने से दो महीने पहले खरीदी थी। उस समय संपत्ति की लागत 1.3 लाख रुपए से कुछ ज्यादा थी। प्रधानमंत्री की संपत्ति का यह हिस्सा अचल संपत्ति के आज के बाजार भाव के हिसाब से  1.10 करोड़ रुपए का है।

77

पीएम मोदी ने टैक्स बचाने के लिए भी इनवेस्ट किया है। उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस के अलावा नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificates)   और इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स में भी इनवेस्ट किया है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) में ज्यादा पैसा लगाया है और बीमा प्रीमियम में कम। 

अमित शाह की संपत्ति कितनी है?

गृह मंत्री अमित शाह की कुल संपत्ति में कमी आई है। शेयर बाजार में अस्थिरता और  बाजार में मंदी की वजह से अमित शाह को इक्विटी में घाटा हुआ है। जून 2020 तक अमित शाह ने अपनी नेटवर्थ 28.63 करोड़ रुपए बताई है, जबकि पिछले साल उनकी घोषित संपत्ति कुल 32.3 करोड़ रुपए की थी। शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं और ये सभी गुजरात में हैं। पीएमओ की घोषणाओं के अनुसार, उनके स्वामित्व वाली संपत्ति और उनकी मां के साथ साझा विरासत में संपत्ति 13.56 करोड़ रुपये की है। अमित शाह के पास नकदी के रूप में 15,814 रुपए, बैंक बैलेंस में 1.04 करोड़ रुपए और बीमा, पेंशन पॉलिसी में 13.47 लाख रुपए, सावधि जमा योजनाओं में 2.79 लाख रुपए और 44.47 लाख रुपए के आभूषण हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos