नई दिल्ली. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को सौंपी गई संपत्ति की नवीनतम घोषणाओं से पता चला है कि पिछले साल की तुलना में पीएम नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति में वृद्धि हुई है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में कमी आई है। पीएम मोदी की चल संपत्ति में पिछले 15 महीने में 36.53 लाख रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। पीएम भी आम आदमी की तरह अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा बचत खातों में जमा करते हैं। पीएम मोदी के बचत खाते में 30 जून को 3.38 लाख रुपए थे। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में फिक्स्ड डिपॉजिड करा रखा है।