पीएम मोदी ने टैक्स बचाने के लिए भी इनवेस्ट किया है। उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस के अलावा नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificates) और इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स में भी इनवेस्ट किया है। उन्होंने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) में ज्यादा पैसा लगाया है और बीमा प्रीमियम में कम।
अमित शाह की संपत्ति कितनी है?
गृह मंत्री अमित शाह की कुल संपत्ति में कमी आई है। शेयर बाजार में अस्थिरता और बाजार में मंदी की वजह से अमित शाह को इक्विटी में घाटा हुआ है। जून 2020 तक अमित शाह ने अपनी नेटवर्थ 28.63 करोड़ रुपए बताई है, जबकि पिछले साल उनकी घोषित संपत्ति कुल 32.3 करोड़ रुपए की थी। शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं और ये सभी गुजरात में हैं। पीएमओ की घोषणाओं के अनुसार, उनके स्वामित्व वाली संपत्ति और उनकी मां के साथ साझा विरासत में संपत्ति 13.56 करोड़ रुपये की है। अमित शाह के पास नकदी के रूप में 15,814 रुपए, बैंक बैलेंस में 1.04 करोड़ रुपए और बीमा, पेंशन पॉलिसी में 13.47 लाख रुपए, सावधि जमा योजनाओं में 2.79 लाख रुपए और 44.47 लाख रुपए के आभूषण हैं।