राजकोट: नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को बेताब हुए लोग, स्वागत में बरसाए फूल, देखें 10 खास तस्वीरें

Published : Oct 19, 2022, 09:28 PM ISTUpdated : Oct 19, 2022, 09:34 PM IST

राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार शाम को गुजरात के राजकोट में रोड शो किया। उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे जुटे हुए थे। नरेंद्र मोदी रथ की तरह सजाए गए एक खुली गाड़ी पर सवार होकर निकले। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। रोड शो के बाद नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही गुजरात में हवाई जहाज का निर्माण होगा। आगे देखें रोड शो की खास तस्वीरें...  

PREV
110
राजकोट: नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को बेताब हुए लोग, स्वागत में बरसाए फूल, देखें 10 खास तस्वीरें

पीएम ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए घरों सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने 'लाइट हाउस' परियोजना के तहत बने करीब 1100 मकानों का कब्जा लाभार्थियों को सौंपा। इसके बाद राजकोट के रेसकोर्स इलाके में सभा को संबोधित किया। 
 

210

मोदी ने राजकोट जिले में इंजीनियरिंग उद्योग की प्रशंसा करते हुए कहा कि हवाई जहाज जल्द ही गुजरात में बनाए जाएंगे और उनके स्पेयर पार्ट्स राजकोट में बनाए जाएंगे।
 

310

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं ने राजनीति में आने के बाद अपने लिए बंगले बनाए, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की स्थिति में सुधार के बारे में कभी नहीं सोचा। मैंने गरीबों के लिए घर बनाने का काम शुरू किया है।
 

410

नरेंद्र मोदी ने राजकोट एयरपोर्ट से रेसकोर्स ग्राउंड तक रोड शो किया। रोड शो में जन सैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री को देखने आईं थीं।
 

510

रोड शो में भीड़ इतनी अधिक जुटी कि सड़क लोगों से भर गया। जिसे जहां जगह मिली वहीं खड़ा होकर पीएम के आने का इंतजार करने लगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
 

610

नरेंद्र मोदी के रोड शो में आईं महिलाओं में खासा उत्साह दिखा। मोदी का काफिला जैसे ही करीब आया महिलाओं ने नारे लगाकर अपने उत्साह का परिचय दिया।
 

710

बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग भी रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने फूलों की बारिश कर पीएम का स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए।
 

यह भी पढ़ें- राजकोट: PM मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मुस्लिम समाज के लोगों ने भी की फूलों की बारिश

810

रोड शो के दौरान लोगों का उत्साह देखकर नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका नमन किया। लोग तिरंगा झंडा और भाजपा का झंडा लेकर रोड शो में आए थे। 
 

910

रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी भीड़ की ओर देखकर लगातार हाथ हिलाते रहे। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय... और मोदी...मोदी... के नारे भी लगाए। 
 

1010

एयरपोर्ट से लेकर रेसकोर्स ग्राउंड तक रोड शो के पूरे रुट पर सड़क से लेकर बालकनी और छतों पर लोग खड़े रहे। नरेंद्र मोदी को देखने के बाद उन्होंने झंडा लहराए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने खड़गे को दी बधाई, 24 साल में पहली बार इस पद तक पहुंचा कोई गैर गांधी नेता

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories