गोल्ड मेडलिस्ट लड़की का आरोप, हिजाब पहना था, इसलिए दीक्षांत समारोह में जाने से ही रोक दिया
नई दिल्ली. पुडुचेरी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि हिजाब पहनने की वजह से उसे दीक्षांत समारोह में शामिल होने से रोक दिया गया। छात्रा को वहां पर गोल्ड मेडल मिलने वाला था, लेकिन उसे वहां जाने से ही रोक दिया गया। समारोह के चीफ गेस्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। आरोप है कि राष्ट्रपति के जाने के बाद वहां जाने की अनुमति दी गई।
Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2019 12:40 PM / Updated: Dec 24 2019, 12:43 PM IST
रबीहा को गोल्ड मेडल मिलने वाला था, लेकिन सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के समर्थन में गोल्ड मेडल लेने से मना कर दिया।
केरल की रहने वाली है रबीहा अब्दुरेहीम : आरोप लगाने वाली छात्रा का नाम रबीहा अब्दुरेहीम है। वह केरल की रहने वाली हैं। उन्होंने पुडुचेरी यूनिवर्सिटी से जन संचार की पढ़ाई की है। उन्होने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के समर्थन में गोल्ड मेडल लेने से मना कर दिया।
"पुलिस ने ऑडिटोरियम से बाहर जाने के लिए कहा" : रबीहा ने आरोप लगाया कि जब वह ऑडिटोरियम में पहुंची, तो वहां मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उसे बाहर जाने के लिए कहा। जब राष्ट्रपति वहां से चले गए तो ही उसे ऑडिटोरियम में आने के अनुमति मिली। राष्ट्रपति के जाने के बाद भी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जा रहा था।
कहां से आई हिजाब की बात? : रबीहा ने कहा, मुझे नहीं पता कि मुझे बाहर क्यों भेजा गया। लेकिन मुझे पता चला कि जब छात्रों ने पुलिस से पूछा तो उन्होंने कहा कि शायद यह इसलिए है क्योंकि वह अलग तरीके से हिजाब पहने थी।
चिदंबरम ने रबीहा का सपोर्ट किया : चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा,"पुडुचेरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह से गोल्ड मेडलिस्ट रबीहा अब्दुरहीम को बाहर करना उनके अधिकारों पर हमला है।" एक अन्य ट्वीट में चिदंबरम ने कहा, "वह कौन अधिकारी था, जिसने छात्रा को बाहर निकाला और उसको अंदर नहीं जाने दिया? अधिकारी ने छात्रा के नागरिक अधिकारों का उल्लंघन किया है और उसे उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए।"