आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी...40 शहीदों का चक्कर लगा बोले थे PM मोदी; फिर सेना ने ऐसे लिए था बदला

नई दिल्ली. 14 फरवरी 2019 को देश ने एक बड़ी छति उठाई थी, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। देश के हर नागरिक की आंख में आंसू थे। पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने दुख को छिपा नहीं पाए थे। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद एक सभा में उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी। देश के जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इसके 13 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 1:50 PM / Updated: Feb 12 2020, 02:05 PM IST
115
आतंकियों ने बड़ी गलती कर दी...40 शहीदों का चक्कर लगा बोले थे PM मोदी; फिर सेना ने ऐसे लिए था बदला
14 फरवरी को हर बार की तरह सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। सीआरपीएफ के लगभग 2,500 जवान 78 गाड़ियों में सवार थे। इसमें ज्यादातर जवान वे थे, जो छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे।
215
इसी दौरान एक विस्फोटक से भरी कार काफिले की एक बस से टकरा जाती है। जब कोई कुछ समझ पाता, बहुत तेज धमाका होता है। इसमें 40 जवान शहीद हो गए। धमाका इतनी तेज था कि 10 किमी दूर तक आवाज सुनाई देती है।
315
हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के पास लेथपोरा में हुआ था। इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
415
इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। हर तरफ लोगों की आंखों में आंसू थे। लोग सड़कों पर थे। हर जगह शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रहीं थीं।
515
इस हमले में उत्तरप्रदेश के 12, राजस्‍थान के 5, पंजाब के 4, ओडिशा के 2, महाराष्‍ट्र के 2, उत्‍तराखंड के 2 और बिहार के 2 जवान शहीद हुए थे। कुछ अन्य राज्यों के जवान भी शहीद हुए थे।
615
16 फरवरी को शहीदों के शवों को दिल्ली के पालमपुर एयरपोर्ट पर लाया गया था। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।
715
इस मौके पर पीएम मोदी का दर्द और दुख उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। उन्होंने शहीदों के पार्थिव शरीरों का एक पूरा चक्कर लगाया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
815
उन्होंने एक सभा में भी कहा था कि आतंकियों ने हमला करके बड़ी गलती कर दी। इसका जल्द ही जवाब दिया जाएगा। पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।
915
साथ ही पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों से पुलवामा में शहीद हुए जवानों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कहा था।
1015
इसके बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान से बदला लेने की तैयारी शुरू कर दीं। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को तड़के पाकिस्तानी सीमा में घुसकर बालाकोट में बम बरसाए। यहां आतंकी संगठन जैश के ठिकाने थे।
1115
भारतीय वायुसेना के 12 मिराज पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुए थे। भारत ने इजरायली बम स्पाइस 2000 का इस्तेमाल कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
1215
बताया जाता है कि इस हमले में करीब 300 आतंकी मारे गए। हालांकि, पाकिस्तान और भारत की ओर से इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया।
1315
भारतीय वायसुना के विमान सिर्फ 19 मिनट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर वापस लौट आए थे। जब तक पाकिस्तान कुछ समझ पाता भारत अपना बदला ले चुका था।
1415
भारत की सेना ने जहां बम बरसाए थे, वहां पाकिस्तान ने आम नागरिकों का आना जाना कई दिनों तक रोक दिया था। हालांकि, बाद में इस जगह को खोला गया।
1515
फोटो- google, Getty
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos