एंटीलिया: SUV मिलने से लेकर मनसुख की मौत तक...30 दिन की पूरी कहानी, जिससे गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति

एंटीलिया केस से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने NCP चीफ शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की। आधे घंटे की मुलाकात के बाद बाहर निकलने पर देशमुख ने कहा कि वे नागपुर में बनने जा रहे एक प्रोजेक्ट को लेकर पवार से मिल हैं। एंटीलिया केस पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि NIA और ATS मामले की जांच कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 10:32 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:19 PM IST
17
एंटीलिया: SUV  मिलने से लेकर मनसुख की मौत तक...30 दिन की पूरी कहानी, जिससे गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति


संसद भवन के बाहर राज्यसभा सांसद नारायण राणे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे सचिन वझे के गॉडफादर है। मैंने राज्य के सीएम के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन के लिए अमित शाह को लिखा है। 
 

27


शिवसेना नेता के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी भी मिली 
एंटीलिया के पास संदिग्ध एसयूवी मिलने के केस में NIA ने सचिन वझे की इस्तेमाल की हुई दो और लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया है। बरामद मर्सिडीज और प्राडो एक पार्किंग में छिपा कर रखी गई थीं। प्राडो रत्नागिरी के एक शिवसेना नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है। तीन दिन पहले पुलिस ने सचिन वझे द्वारा इस्तेमाल की गई एक ब्लैक मर्सिडीज भी जब्त की थी। 
 

37

सचिन वझे-मनसुख हिरन की मुलाकाता का CCTV फुटेज
इस बीच NIA औप ATS को 17 फरवरी का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। वीडियो में दिख रहा है कि हिरन और वझे ने फोर्ट में जीपीओ के पास मर्सिडीज में 10 मिनट तक बातचीत की। मनसुख ओला कैब में वझे से मिलने आया था।
 

47


मुकेश अंबानी: एंटीलिया के पास संदिग्ध SUV मिलने की पूरी कहानी
17 फरवरी: मनसुख हिरेन की कार विक्रोली इलाके से चुराई गई थी।
18 फरवरी: मनसुख हिरेन ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। 
25 फरवरी: संदिग्ध SUV में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला।
26 फरवरी: पता चला कि कार का मालिक मनसुख हिरेन है। मनसुख हिरेन को ATS ने जांच के लिए उठाया। अगले दिन उसे NIA के सामने पेश होने के लिए कहा गया।
 

57

27 फरवरी: मनसुख हिरेन को सचिन वझे के साथ एक सफेद लैंड क्रूजर में कमिश्नर के कार्यालय में जाते देखा गया।
27 फरवरी: सचिन वझे के सहयोगी एपीआई रियाज काजी ठाणे में साकेत समाज के सचिन वझे की बिल्डिंग में जाते हैं। वह एक पत्र लिखता है। 17 फरवरी से 24 फरवरी: के बीच के सीसीटीवी फुटेज लेता है।
2 मार्च: मनसुख हिरेन ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ पुलिस और मीडिया के लोग उसे परेशान कर रहे थे।
4 मार्च: मनसुख हिरेन लापता हो गया।
5 मार्च: मनसुख हिरेन का शव मिला।

67

5 मार्च: पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सवाल उठाए और मामले में सचिन वझे की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले से ही सचिन वझे मनसुख हिरेन को जानते थे।
6 मार्च: मनसुख हिरेन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। 
6 मार्च: तीनों मामले - मनसुख हिरेन की मौत, स्कॉर्पियो का मामला और अंबानी के घर के पास बम। ATS को सौंपा गया।
8 मार्च: NIA ने महाराष्ट्र ATS से एंटीलिया कांड, मनसुख हिरेन की मौत और स्कॉर्पियो कार चोरी का मामला लिया। 
13 मार्च: NIA ने सचिन वझे को पूछताछ के लिए बुलाया। 12 घंटे की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
14 मार्च: सचिन वझे को पुलिस हिरासत में भेजा गया।
16 मार्च: महाराष्ट्र सीएम, गृह मंत्री, डीजी और सीपी की शीर्ष स्तरीय बैठक हुई।
17 मार्च: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह का ट्रांसफर हुआ। हेमंत नागराले ने पदभार संभाला।
 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos