नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें आम आदमी पार्टी ने दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। पार्टी को इस चुनाव में 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है तो वहीं बीजेपी के खाते में महज 8 सीटें ही गईं हैं। जबकि लगातार 3 बार दिल्ली की कुर्सी पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में भी अपना खाता नहीं खोल पाई। अन्ना आंदोलन से राजनीति की शुरुआत करने वाले अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनेंगे। अन्ना आंदोलन के समय कई लोग केजरीवाल के साथ आए जिनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं था। उन्हीं में से एक नाम है प्रवीण कुमार का। प्रवीण कुमार मौजूदा समय में दिल्ली की जंगपुरा से विधायक हैं। आईए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी हुई बातें...