बता दें कि राहुल गांधी ने जापनी मार्शल आर्ट 'ऐकिडो' की ट्रेनिंग ली है। कन्याकुमारी के स्कूल के एक स्टूडेंट को राहुल गांधी ने ऐकिडो के कुछ दांव-पेंच भी सिखाए थे। ऐकिडो मार्शल आर्ट का ही एक रूप है, जिसमें सामने वाले को बिना किसी हथियार के चित करना सिखाया जाता है।