- Home
- National News
- बचपन में ऐसे दिखते थे राहुल गांधी, 8 Photo में देखें दादी और पापा के साथ क्लोज बॉन्डिंग
बचपन में ऐसे दिखते थे राहुल गांधी, 8 Photo में देखें दादी और पापा के साथ क्लोज बॉन्डिंग
- FB
- TW
- Linkdin
राहुल गांधी की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के कोलंबस स्कूल से हुई है। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून के दून स्कूल चले गए थे। राहुल के पिता राजीव गांधी की पढ़ाई भी दून स्कूल से हुई थी।
हालांकि, 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई घर से ही करनी पड़ी थी।
1989 में राहुल गांधी ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन यहां भी सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। इसे बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए।
राहुल गांधी ने 1990 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन उसके एक साल बाद यानी 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें यहां भी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
हार्वर्ड से पढ़ाई छोड़ने के बाद राहुल गांधी ने अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित रोलिन्स कॉलेज में एडमिशन लिया। 1994 में उन्होंने आर्ट्स से अपना ग्रैजुएशन कम्प्लीट किया।
कहा जाता है कि फ्लोरिडा में पढ़ाई के दौरान सुरक्षा कारणों के चलते राहुल गांधी की पहचान केवल यूनिवर्सिटी के खास लोगों और और सिक्युरिटी वालों को ही बताई गई थी।
इसके बाद 1995 में राहुल गांधी ने इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री ली।
बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 को जब राहुल की दादी इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, तो उस वक्त उनकी उम्र महज 14 साल थी।
ये भी देखें :
National Herald Case: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, कब सामने आया मामला, कौन हैं आरोपी, जानें सबकुछ