इस शहर में बनकर तैयार हुआ शानदार म्यूजियम, जान सकेंगे रेलवे का गौरवशाली इतिहास और विकास का सफर

हुबली. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। साथ ही अपने यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश भी कर रहा है। ऐसे में रेलवे के इतिहास और विकास यात्रा से जुड़ी जानकारियों के लिए रेल म्यूजियम बनाया गया है। ये नया म्यूजियम कर्नाटक के हुबली में बनाया गया है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि घर बैठकर भी लोग ये टूर कर पाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 8:13 AM IST

16
इस शहर में बनकर तैयार हुआ शानदार म्यूजियम, जान सकेंगे रेलवे का गौरवशाली इतिहास और विकास का सफर

कर्नाटक के हुबली के म्यूजियम की फोटो ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने लिखा, 'भारतीय रेलवे कर्नाटक के हुबली में बना नया रेलवे म्यूजियम राष्ट्र को आज शाम 4.30 बजे समर्पित करेगा।'

26

हुबली में बने इस रेलवे म्यूजियम को शानदार तरीके से सजाया गया है। इसमें दी गई फेस्ड लाइटिंग इसे रात में और भी खूबसूरत बना देती है। अब इसे आम लोगों के लिए जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

36

इससे पहले भी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके कहा था कि इस रेल म्यूजियम को जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा। म्यूजियम के जरिए लोगों को रेलवे के गौरवशाली इतिहास और विकास की यात्रा के बारे में पता चल सकेगा।  

46

रेलवे का यह म्यूजियम हुबली रेलवे स्टेशन के पास नैशनल हाइवे-67 पर बनाया गया है। हाइवे पर होने के चलते इस म्यूजियम तक पहुंचना बेहद आसान है। वहीं, इस रास्ते से गुजरने वाले लोग यहां रुककर भी रेलवे म्यूजियम घूमने जा सकते हैं।

56

हुबली का रेलवे म्यूजियम।

66

फोटो सोर्स- ट्विटर।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos