डेस्क न्यूज. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्याकांड(assassination of former prime minister rajiv gandhi) को 21 मई को 31 साल हो जाएंगे। इस केस से जुड़े एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया है। उसे जेल में अच्छे बर्ताव के चलते उसे छोड़ा गया है। पेराविलन ने मानवीयता के आधार पर छोड़न की अर्जी लगाई थी। बता दें कि राजीव गांधी की चेन्नई के पास श्रीपेरुम्बदूर में एक चुनावी अभियान रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में जान चली गई थी। विस्फोट के सटीक विवरण(xact details of the blast ) आज तक अस्पष्ट हैं। हालांकि जांच में यही सामने आया कि ब्लास्ट उस समय हुआ, जब राजीव गांधी मंच पर जा रहे थे और रास्ते में शुभचिंतकों और समर्थकों से मिल रहे थे।