'हिन्दू धर्मग्रंथों पर है अच्छी पकड़'
9 अक्टूबर, 1927 को तमिलनाडु के श्रीरंगम में जन्मे परासरन 70 के दशक से ही काफी लोकप्रिय रहे हैं। हिंदू धर्मग्रंथों पर उनकी बेहतरीन पकड़ रही है। उनके पिता केसवा अयंगर मद्रास हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वकील थे। परासरन के तीनों बेटे मोहन, सतीश और बालाजी भी वकील हैं। यूपीए-2 के कार्यकाल में वो कुछ समय के लिए सॉलिसिटर जनरल भी थे।