Published : Feb 03, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Feb 03, 2020, 06:07 PM IST
नई दिल्ली. पिछले हफ्ते श्रीनगर के बन टोल प्लाजा में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए। लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी हथियार थे, जिनसे सुरक्षाबलों और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, इन आतंकियों के पास से अत्याधुनिक अमेरिकी राइफल मिली है। इसे काफी खतरनाक माना जाता है।
सीआरपीएफ सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया, सुरक्षाबलों को अमेरिका में बनी MP4 राइफल मिली हैं। ऐसे हथियार कभी कभार ही मिलते हैं। लेकिन इस बार जो राइफल मिला हैं उनमें नाइट विजन स्क्रीन भी लगीं थीं।
27
MP4 राइफल के साथ कई एसेसरीज जैसे नाइट विजन डिवाइस, अवरोधक, लेजर पॉइंट, टेलिस्कोपिक लगाए जा सकते हैं, जिससे यह और खतरनाक हो जाती है।
37
इसके अलावा सुरक्षाबलों को चीनी पिस्टल, ग्रेनेड, हैंड ग्रेनेड समेत तमाम हथियार मिले हैं। इनमें से एक दर्जन हथियार ऐसे हैं, जो आतंकियों के पास से अकसर नहीं मिलते हैं।
47
सीआरपीएफ अफसर ने बताया, आतंकियों के पास से रात में हमले में इस्तेमाल हो सकने वाली नाइट स्क्रीन मिली हैं। ये हमारे लिए खतरनाक हैं। हमें इन हमलों से बचने के लिए और भी ज्यादा चौकन्ना और आधुनिक हथियारों से लैस होना होगा।
57
31 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ये आतंकी ट्रक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे।
67
जब सुरक्षाबलों ने जांच के लिए ट्रक को रोका तो आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे।