इस कंपनी ने 5 लाख में 7 सीटर कार की लॉन्च, लुक और फीचर्स के मामले में भी है दमदार
फ्रांस की कंपनी Renault ने अपनी मोस्ट अवेटेड 7 सीटर मल्टी परपज व्हीकल Triber को बुधवार को लॉन्च कर दिया। यह मिडिल क्लास और बड़ी फैमिली के लिए एक बेहतर विकल्प है। कंपनी ने इसकी कीमत 4.95 लाख से 6.49 लाख रुपए के बीच रखी है। Kwid के बाद Renault की यह दूसरी कार है, जिसकी डिजाइन खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई है। इस कार को 19 जून को अनव्हील किया गया था।
Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 5:27 PM / Updated: Aug 28 2019, 05:28 PM IST
Triber का लुक Kwid से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, इसमें नए हेडलाइट्स, नया ग्रिल और नया बोनट दिया गया है। कंपनी ने इस अंदर से इस तरह डिजाइन किया है कि पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिल सके।
Triber में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 3-स्पोक स्टीयरिंग वील दी गई है। इसके अलावा इसमें 3.5-इंच स्क्रीन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
दूसरी-तीसरी लाइन के पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स की सुविधा। कार 7 सीटर है। इसमें ड्राइवर सीट वाली लाइन अडजस्टेबल है। दूसरी लाइन की सीटें स्लाइड हो सकती हैं। जबकि तीसरे लाइन की सीटें फोल्ड हो जाती हैं। इन्हें हटाया भी जा सकता है।
Triber में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। इसमें 4 एयरबैग्स हैं। इलेक्ट्रिक ब्रेक (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट वॉर्निंग भी मौजूद है। इसमें हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपैक्ट सेंसिंग अनलॉक जैसे फीचर भी एड किए गए हैं।
कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।