रिया चक्रवर्ती 2 दिन से बोल रही थीं झूठ, फिर NCB ने ऐसी बात कही कि कुछ ही देर में सब सच उगल दिया

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में शुरुआती पूछताछ में रिया चक्रवर्ती बहाने बनाती रहीं। लेकिन तीसरे दिन की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार कर लिया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उनके भाई शोव‍िक चक्रवर्ती और रिया की चैट से सच ढूंढ निकाला है। चैट्स के जर‍िए एनसीबी ने ड्रग मामले में अब तक शोव‍िक के साथ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत समेत कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 1:44 PM IST / Updated: Sep 09 2020, 11:27 AM IST

16
रिया चक्रवर्ती 2 दिन से बोल रही थीं झूठ, फिर NCB ने ऐसी बात कही कि कुछ ही देर में सब सच उगल दिया


सुशांत केस में ड्रग्स एंगल से एनसीबी बड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है, इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं। जल्द ही एनसीबी बॉलीवुड कलाकारों को समन करेगी।
 

26

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। पूरी पोल खुल चुकी थी। लेकिन रिया चक्रवर्ती इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थीं। इस दौरान रिया चक्रवर्ती को बताया गया कि अगर वे खुद ड्रग लेने की बात नहीं मानेंगी तो ड्रग पैडलर कही जाएंगी जिसमें सजा ज्यादा है। इसके बाद उन्होंने ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की। 
 

36

सुशांत सिंह राजपूत के हाउस स्टाफ रहे सैमुअल मिरांडा ने एनसीबी को पूछताछ में बताया कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदते थे। एनसीबी को पूछताछ में पता चला कि रिया उनके भाई शोव‍िक के पहचान वाले व्यक्ति से ड्रग्स मंगवाती थी।
 

46

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब उनके पिता केके सिंह ने पटना में रिया के ख‍िलाफ केस दर्ज किया, तब से ही रिया पर पुलिस और जांच एजेंसियों ने शिकंजा कस रखा था। हालांकि रिया ने शक गहराता देख अब पूरे 86 दिन के बाद ड्रग्स कनेक्शन पर कई राज खोले है।
 

56

एनसीबी द्वारा जांच में पाया गया कि रिया साल 2017 से 2019 तक ड्रग्स माफियाओं से जुड़ी हुईं थी। एनसीबी की टीम ने रिया का मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब बरामद किया, जिसके बाद टीम ने ड्रग्स माफियाओं से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, और एसएमएस का खुलासा किया है।
 

66

ड्रग्स कनेक्शन में रिया ने कई खुलासे किए। लेकिन कुछ सवालों के जवाब नहीं दे पाई। जैसे रिया से पूछा गया कि आपके घर ड्रग्स आते थे? सुशांत रिया के घर यूरोप टूर से लौटने के बाद रुके थे, क्या वहां भी ड्रग्स आई थी ? सुशांत मुंबई के जिस होटल में रुकते थे, वहां भी ड्रग्स सप्लाई होती थी? ड्रग्स खरीदने के लिए सुशांत के पैसे का इस्तेमाल होता था? रिया इन सवालों पर चुप ही रही। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos