रिया की जमानत याचिका खारिज, लेकिन नहीं जाना होगा जेल, एनसीबी के सेल में गुजरेगी रात, फिर सुबह जेल

Published : Sep 08, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Sep 08, 2020, 10:33 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है । रात में उन्हें एनसीबी के सेल में रखा जाएगा और सुबह उन्हें भाईकला जेल भेजा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यास्त के बाद महिलाओं को जेल नहीं ले जाया जाता है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। एनसीबी ने कहा, जैसा आप जानते हैं कि रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करके मेडिकल के लिए भेजा गया था। उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव रहा है। बाकि और डॉक्टर मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं, इसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में हमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले थे। हमने उन्हें गिरफ्तार किया है, इसका मतलब है कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। रिया चक्रवर्ती को NDPS एक्ट के सेक्शन 8, 20, 22, 27(A), 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

PREV
17
रिया की जमानत याचिका खारिज, लेकिन नहीं जाना होगा जेल, एनसीबी के सेल में गुजरेगी रात, फिर सुबह जेल


मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रिया ने यह कबूल किया है कि वे अपने भाई से ड्रग्स मंगाती थीं और वे सिगरेट में भर कर भी ड्रग्स पदार्थों का इस्तेमाल करती थीं। हालांकि, इससे पहले रिया ने ड्रग्स लेने के आरोपों से इनकार कर दिया था। 

27


रिया की गिरफ्तारी की दूसरी बड़ी वजह है उनके भाई शौविक का बयान। बताया जा रहा है कि शौबिक ने पूछताछ में एनसीबी को यह बताया था कि वे रिया के कहने पर ड्रग्स लाते थे। 

37


इससे पहले रिया की व्हाट्सऐप ग्रुप चैट सामने आई थी। इससे साफ हो गया था कि सुशांत और उनके करीबी ड्रग्स लेते थे। इतना ही नहीं इस ग्रुप में रिया भी काफी एक्टिव थीं और वे इसके जरिए ड्रग्स मंगाती थीं। 

47


इससे पहले सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा ने एनसीबी को बताया था कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर ही वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदते थे

57


इससे पहले एनसीबी पूछताछ में रिया गोवा के होटल मालिक गौरव के साथ संबंधों के सवाल पर फंस गई थीं। दोनों के संबंधों को बात सामने आई थी। 

67


बताया जा रहा है कि रिया के खिलाफ ये पांच सबूत सामने आए हैं। ये हैं- 1- रिया का फोन, 2- शौविक, सैमुअल और दीपेश के बयान, 3- ईडी ने खास लोगों से लेन देन पकड़ी, 4-सुशांत सिंह के परिवार के आरोप और 5- रिया और गौरव के बीच चैट। 

77


इस मामले में रिया के अलावा सुशांत के हेल्पर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया गया है। 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories