एक सीसीटीवी मिला है, जिसमें सचिन वझे और मनसुख हिरेन एक ही कार में बैठे दिख रहे हैं। यह सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी का है। सफेद रंग की एक कैब सीएसटी स्टेशन पर रुकती है, उससे मनसुख हिरेन बाहर निकलता है। नीली ऑडी में सचिन वझे बैठा हुआ है। जांच एजेंसियों को शक है कि उसी वक्त मनसुख हिरेन ने सचिन वझे को SUV की चाबी दी।