नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी के व्यवहार से काफी दुखी चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को पार्टी से अलग करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया। सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद उनके खेमे के अन्य 19 विधायकों ने भी त्याग पत्र भेज दिया है। जिसके बाद से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार भी संकट में आ गई है। इन सब के बीच आईए जानते है ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कैसे कार रेसिंग के शौख से लेकर सियासत की सीढ़िया चढ़ीं।