'डबल बैरल' है मेरा बेटा, क्रिकेट खेलने से लेकर मंत्री बनने तक...यूं सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए सिंधिया

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी के व्यवहार से काफी दुखी चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को पार्टी से अलग करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया। सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद उनके खेमे के अन्य 19 विधायकों ने भी त्याग पत्र भेज दिया है। जिसके बाद से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार भी संकट में आ गई है। इन सब के बीच आईए जानते है ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कैसे कार रेसिंग के शौख से लेकर सियासत की सीढ़िया चढ़ीं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2020 11:07 AM IST / Updated: Mar 10 2020, 06:40 PM IST
111
'डबल बैरल' है मेरा बेटा, क्रिकेट खेलने से लेकर मंत्री बनने तक...यूं सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 1993 में हावर्ड यूनिवर्सिटी से इकॉनमी में डिग्री ली थी। पढ़ाई खत्म करने के बाद ज्योतिरादित्य ने अमेर‍िका में लगभग साढ़े चार साल काम क‍िया।
211
12 दिसंबर 1994 में प्रियदर्शनी राजे से उनकी शादी हुई थी। प्रियदर्शनी बड़ौदा के गायकवाड़ घराने की राजकुमारी हैं। वह दुन‍िया की 50 सबसे खूबसूरत औरतों में शुमार की जा चुकी हैं।
311
ज्योतिरादित्य सिंधिया बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के शख्सियत है। वह अपनी गाड़ी में एयरकंडीशन्ड चलाना पसंद नहीं करते हैं और कभी चलाते भी नहीं है।
411
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया अपने बेटे को "डबल बैरल" की ऐसी बंदूक कहते थे जिसे मालूम है कि पेशेवर अंदाज में उसे कैसे चलाया जाता है।
511
ज्योतिरादित्य और उनके पिता के कई किस्से है, जिसमें ट्रेजरी हंट, जंगल में खुले में घूमने जैसे खेल शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि माधवराव उन्हें निडर और साहसी बनाना चाहते थे, इसलिए बचपन में उन्हें टफ टास्क देते थे।
611
ज्योतिरादित्य सिंधिया वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के शौकीन हैं। सिंधिया के बारे में कहा जाता है कि बाल की खाल निकालकर ही कोई अगला कदम उठाते हैं।
711
स्कूल के दिनों में ज्योतिरादित्य को शूटिंग और तीरंदाजी बहुत पसंद थी। माधवराव सिंधिया की तरह ही ज्योतिरादित्य को भी क्रिकेट का काफी शौक है। 10-12 साल की उम्र से ही उन्हें कार रेसिंग का शौक लगा।
811
ज्योतिरादित्य सिंधिया खाने में महाराष्ट्रियन दाल और फिश वाइन बेहद पसंद करते हैं। सिंधिया का मानना है कि मछली की आंख पर निशाना लगाना मात्र ही लक्ष्य की प्राप्ति नहीं है।
911
ज्योतिरादित्य सिंधिया सियासत में पिता के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। फिलहाल उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। सिंधिया 2002 में कांग्रेस से जुड़े थे।
1011
सिंधिया से पहले उनके राजघराने से उनकी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल है। जबति दोनों बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया व यशोधरा राजे सिंधिया मौजूदा समय में भाजपा से जुड़ी हुई हैं।
1111
ज्योतिरादित्य सिंधिया का आशियाना पूरी दुनिया में खास है। वे 1874 में यूरोपियन शैली में बने शानदार महल जयविलास पैलेस में रहते हैं। इस शाही महल में कुल 400 कमरें हैं। महल की छतों पर सोना लगा हुआ है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos