Published : Jun 07, 2022, 06:03 PM ISTUpdated : Jun 07, 2022, 06:19 PM IST
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार, 7 जून को उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि 2024 तक बिहार का रोड नेटवर्क अमरीका के बराबर हो जाएगा। वहीं, राहुल गांधी पंजाब में सिद्धू मूसावाला की शोक सभा में शामिल हुए और उनके परिजनों से मुलाकात की। आइए तस्वीरों के जरिए देश-दुनिया की 7 जून की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।