मामला महिला आयोग के जरिये पुलिस तक पहुंचा है। दिल्ली महिला आयोग की सदस्य सारिका चौधरी ने पुलिस में 377, 363, 326, 506, 341 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। आयोग पीड़ितों को कानूनी सहायता दे रहा है। उनके पुनर्वास व सुरक्षा का भी काम कर रहा है।
(खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक चित्रों का इस्तेमाल किया गया है)