जांच में सामने आया है कि अनूप मांझी का एक दाहिना हाथ है- जॉयदेब मंडल। इनका अवैध कोयला का साम्राज्य 20000 करोड़ का बताया जाता है। इनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज होते रहे हैं। 2006 में भी इनके खिलाफ एक मामले में पुलिस ने छापा मारा था, लेकिन ये पकड़ में नहीं आए। ये 15 साल से अंडरग्राउंड जीवन गुजार रहे हैं। जब भी इनके खिलाफ पुलिस एक्शन लेती, ये विदेश भाग जाते थे। इस समय ये कहां है, किसी को नहीं पता।
(जांच के दौरान सीबीआई टीम ममता के घर पर)