महाराष्ट्र में भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक घर में सगे भाई और बहन की खून से लथपथ लाश मिली है। पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। दरअसल, यह दर्दनाक वारदात औरंगाबाद शहर में मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई। जहां कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर इस डबल मर्डर को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों की गला काटकर हत्या की गई है। इसके बाद आरोपी डेढ़ किलो सोना और छह हजार रुपए लेकर भाग गए। दोनों की पहचान बहन किरण और भाई सौरभ के रूप में हुई। उनकी लाश बाथरूम के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ी मिलीं।