रात के 3.20 बजे थे; तभी 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई बारातियों से भरी मैक्स; उछलकर पत्थरों से जा टकराए लोग

चम्पावत. ये शॉकिंग तस्वीरें(shocking pictures) उत्तराखंड के टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर सोमवार रात 3.20 मिनट पर हुए भयंकर हादसे की हैं। दुल्हन ब्याह कर लौट रही मैक्स गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे कितना भयंकर था कि गाड़ी में बैठे बराती पहाड़ी पर दूर-दूर जा फिंके। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। देखें हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 6:24 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 12:00 PM IST
15
रात के 3.20 बजे थे; तभी 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई बारातियों से भरी मैक्स; उछलकर पत्थरों से जा टकराए लोग

मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसा बुड़म से तीन किलोमीटर दूर हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कई लाशों को पहचान पाना मुश्किल था।

25

मरने वालों में दूल्हे मनोज का पिता लक्ष्मण भी शामिल है। ये लोग ककनई के रहने वाले हैं। हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना यह जा रहा है कि गाड़ी ओवरलोडेड थी, जिससे ड्राइवर घाटी पर अपना संतुलन खो बैठा।

35

कुमाऊं, उत्तराखंड के  DIG नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कत हुई। काफी मशक्कत के बाद लाशों और घायलों को घाटी से निकाला जा सका।

45

जहां से गाड़ी लुढ़की, वो करीब 300 फीट गहरी खाई है। ऐसे में गाड़ी में बैठे लोग दूर जा फिंके। पत्थरों से टकराने से उनकी मौत हो गई। यहां अकसर हादसे होते रहते हैं।

55

हादसे के बाद घाटी में ऐसे बिखरी पड़ी थीं लाशें और उनका सामान। रेस्क्यू टीम को भी बड़ी परेशान हुई। हालांकि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos