ASDMA के अनुसार बजली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, कछार, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन और कार्बी आंगलोंग पश्चिम, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले में बाढ़ से 7,17,500 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। ASDMA ने कहा कि अभी तक असम में 1,790 गांव जलमग्न हो गए हैं और 63,970.62 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।