राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए गए आपातकाल को गलत ठहराकर सनसनी पैदा कर दी है। बेशक विपक्षी दल आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी को तानाशाह बताते रहे, लेकिन कांग्रेसी कभी इस विषय पर नहीं बोले। बता दें कि कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बुधवार को प्रो. कौशिक बसु के साथ वर्चुअल डिस्कशन में राहुल ने कहा कि इमरजेंसी एक गलती थी। हालांकि वे मौजूदा मोदी सरकार के कार्यकाल की उससे तुलना कर रहे थे। आइए जानते हैं, आखिर इंदिरा का आपातकाल क्यों भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला अध्याय रहा है।