नई दिल्ली। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है। यह महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए खास माना जाता है। देश भर में भक्त शिव मंदिरों में भगवान भोले को जल अर्पित करते हैं। इसके लिए भक्त विभिन्न पवित्र जल स्रोतों से पानी लेकर शिवमंदिर जाते हैं। बहुत से श्रद्धालु कांवड़ में जल भरकर पैदल शिवमंदिर जाते हैं। इन्हें कांवड़िया कहा जाता है। पवित्र यात्रा के दौरान लोग कांवड़ियों की सेवा करते हैं। दिल्ली में मुसलमानों ने गुलाब के फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। वहीं, उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी ने शिव भक्त के पांव के जख्म साफ किए। देखें कांवड़ियों की 10 तस्वीरें...